दीपावली

“ॐ हरि हर नमो नमःॐ”
┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉

प्रदोषार्धरात्रव्यापिनी मुख्या एकैक व्याप्तौ परैव(निर्णय सिन्धु)

अर्थात् – प्रदोष काल एवं अर्धरात्रि व्यापिनी अमावस्या के दिन श्री महालक्ष्मी का पूजन शुभ है। इसमें प्रदोकाल का विशेष महत्व है। यदि दो दिन प्रदोष व्यापिनी हो तो दूसरे दिन की रात्रि में लक्ष्मी पूजन शुभ होता है।
(तदा विहाय पूर्वेद्युः परेऽन्हि सुखरात्रिका निर्णय सिन्धु)

दीवाली के दिन प्रातः जल्दी उठकर अपने परिवार के पूर्वजों व कुल के देवी-देवताओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। अमावस्या होने के कारण इस दिन पूर्वजों के निमित्त श्राध्द पूजन भी किया जाता है। पारम्परिक रूप से इस दिन उपवास रखा जाता है। माता लक्ष्मी के अनुयायी पूरे दिन का उपवास रखते हैं व शाम को लक्ष्मी पूजा के बाद ही अन्न ग्रहण करते हैं।

लक्ष्मी पूजा की तैयारी

दीवाली या लक्ष्मी पूजा के दिन, हिन्दु अपने घरों और दुकानों को गेंदे के फूल की लड़ियों व अशोक, आम तथा केले के पत्तों से सजाते हैं। इस दिन कलश में नारियल स्थापित कर, उसे घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर रखने को शुभ माना जाता है। लक्ष्मी पूजा के लिए, एक पर्याप्त ऊंचाई वाले आसन के दाहिनी ओर लाल कपड़ा बिछाकर, उस पर श्री गणेश व देवी लक्ष्मी की सुन्दर रेशमी वस्त्रों व आभूषणों से सुसज्जित मूर्तियों को स्थापित किया जाता है। आसन के बायीं ओर एक सफ़ेद कपड़ा बिछाकर, उस पर नवग्रह स्थापित किये जाते हैं। सफेद कपड़े पर नौ जगह अक्षत (अखण्डित चावल) के छोटे समूह बनाकर उनपर नवग्रह की विधिवत स्थापना की जाती है। लाल कपड़े पर गेहूं या गेहूं के आटे से सोलह टीले बनाये जाते हैं। लक्ष्मी पूजा पूर्ण विधि-विधान के साथ सम्पन्न करने हेतु लक्ष्मी पूजा विधि का अनुसरण करें।

लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

लक्ष्मी पूजा को प्रदोष काल के दौरान किया जाना चाहिये, जो कि सूर्यास्त के बाद प्रारम्भ होता है और लगभग 2 घण्टे 24 मिनट तक रहता है। कुछ स्त्रोत लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशिता काल का सुझाव भी देते हैं। हमारे विचार में महानिशिता काल तांत्रिक समुदायों और पण्डितों, जो इस विशेष समय के दौरान लक्ष्मी पूजा के बारे में अधिक जानते हैं, के लिए अधिक उपयुक्त होता है। सामान्य लोगों के लिए प्रदोष काल मुहूर्त ही उपयुक्त है। लक्ष्मी पूजा को करने के लिए हम चौघड़िया मुहूर्त को देखने की सलाह नहीं देते हैं, क्यूँकि वे मुहूर्त यात्रा के लिए उपयुक्त होते हैं। लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल के दौरान ही होता है, जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है। ऐसा माना जाता है, कि अगर स्थिर लग्न के दौरान लक्ष्मी पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में ठहर जाती है। इसीलिए लक्ष्मी पूजा के लिए यह समय सबसे उपयुक्त माना जाता है। वृषभ लग्न को स्थिर माना जाता है और दीवाली के त्यौहार के दौरान यह अधिकतर प्रदोष काल के साथ अधिव्याप्त होता है। लक्ष्मी पूजा के लिए हम यथार्थ समय उपलब्ध कराते हैं। हमारे दर्शाये गए मुहूर्त के समय में अमावस्या, प्रदोष काल और स्थिर लग्न सम्मिलित होते हैं। हम स्थान के अनुसार मुहूर्त उपलब्ध कराते हैं, इसीलिए आपको लक्ष्मी पूजा का शुभ समय देखने से पहले अपने शहर का चयन कर लेना चाहिये। अनेक समुदाय, विशेष रूप से गुजराती व्यापारी लोग, दीवाली पूजा के दौरान चोपड़ा पूजन करते हैं। चोपड़ा पूजा के दौरान देवी लक्ष्मीजी की उपस्थिति में नए खाता पुस्तकों का शुभारम्भ किया जाता है और अगले वित्तीय वर्ष के लिए उनसे आशीर्वाद की प्रार्थना की जाती है। दीवाली पूजा को दीपावली पूजा और लक्ष्मी गणेश पूजन के नाम से भी जाना जाता है।

॥ श्रीरस्तु ॥
❀꧁꧂❀

श्री हरि हरात्मक देवें सदा, मुद मंगलमय हर्ष।
सुखी रहे परिवार संग, अपना भारतवर्ष ॥
┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉

संकलनकर्ता –
पंडित हर्षित द्विवेदी
(‘हरि हर हरात्मक’ ज्योतिष)
संपर्क सूत्र – 07089434899
┉┅━❀꧁꧂❀━┅┉

About the Author

Pandit Harshit Dwivedi

Pandit Harshit Dwivedi Ji Maharaj is a highly educated and simple, truthful and meaningful Astrological Vastu consultant, who is striving to take the Sanatan Vedic religion and religious traditions and the divine power to the highest pinnacle of progress on this planet.
He has received higher education in astrology and Pandit rituals from Sri Sri Vidyadham Indore and Maharishi Sandipani Ashram Ujjain. While studying many classical Vedic texts, Pandit Harshit Dwivedi has also taken training in astrology from his grandfather who is a great practitioner of astrology.
Pandit Harshit Dwivedi, through his scripture-approved wisdom and intellectual skills, provided relief to thousands of distressed and troubled people from their marital, business, political, job, progress, children, educational, property, vehicle, livelihood, divorce, court disputes, imprisonment etc. Are helping to get it. Pandit Harshit Dwivedi is serious, sensitive and dedicated towards his profession. Their objective is to make the common people positive towards life. He has a disciplined, strict but simple, religious and spiritual personality.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these

× आपकी कैसे मदद कर सकता हूं?